- Home
- Chhattisgarh
- Uncategorized
- स्काउट्स एवं गाइड्स के 70 वा स्थापना दिवस पर नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त का स्वागत एवं बैठक सम्पन्न……
स्काउट्स एवं गाइड्स के 70 वा स्थापना दिवस पर नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त का स्वागत एवं बैठक सम्पन्न……
भारत स्काउट्स एवं गाइड््स के 70वा स्थापना दिवस पर नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त का स्वागत एवं बैठक सम्पन्न ।
दुर्ग– भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त,संसदीय सचिव, एवं विधायक महासमुन्द विनोद सेवन लाल चंद्राकर व कैलाश कुमार सोनी राज्य सचिव के दिशा निदेश मे एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल पदेन जिला कमिश्नर (स्काउट/गाइड) दुर्ग के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड््स के 70वा स्थापना दिवस पर नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर का स्वागत जी.आर.वर्मा वरिष्ठ स्काउटर के द्वारा स्काउटिंग परंपरानुुसार स्कार्फ पहना कर किया गया । विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सरोजनी चंद्राकर,श्रीमती रामकमारी साहू,श्रीमती कल्पना स्वामी, संयुक्त संचालक संभागीय अधिकारी, श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तम सहायक संचालक,जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग का स्वागत वरिष्ठ स्काउटर गाइडर के द्वारा स्कार्फ वागल व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गाइड व रेंजर द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस बैठक में तृृतीय सोपान राज्य पुरस्कार एवं बिगनर कोर्स आॅनलाईन बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा किया गया और स्काउटिंग गतिविधियो को गति प्रदान करने के लिये रूपरेखा तैयार किया गया। जिला मुख्य आयुक्त श्री अविनाश चंद्राकर अपने अध्यक्षीय उद््बोधन में स्थापना दिवस की बधाई देते हुये कहा कि भारत स्काउट गाइड मानव सेवा के लिये एक अच्छा माध्यम है बच्चो मे अनुशासन एवं समाज सेवा सिखाने का काम करता है। जो जीवन पर्यन्त काम आता है। उन्होने कहा कि अनुुुभवि एवं प्रशिक्षित लोगो के मार्गदर्शन मे स्काउटिंग गतिविधि को आगे बढ़ाते हुये प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम करेगें।
कार्यक्रम संचालन श्री अशोक देशमुख (जिला सचिव), द्वारा किया गया। इस अवसर पर जी.आर.वर्मा हेतराम ध्रुव बेगन लाल साहू त्रिलोकचंद चैधरी श्रवण कुमार सिन्हा विनोद कुमार सिन्हा कौशलेन्द्र पटेल आनंद राम बघेल दुर्गेश शुक्ला व्ही.व्ही.शास्त्री सरस्वती गिरिया नीता त्रिपाठी माया एस.पेठकर हेमा चंद्रवंशी अमीता हरमुख इन्द्रणी वर्मा ईश्वरी साहू,आदि उपस्थित रहे। कार्ययोजना अवधेश विश्वकर्मा, श्रीमती नेहा राजपूत जिला संगठन आयुक्त के तत््वाधान में कार्य सम्पन्न हुआ।