• Uncategorized
  • कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए ऑपरेशन मास्क स्ट्रीट आरंभ…..

कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए ऑपरेशन मास्क स्ट्रीट आरंभ…..

कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए ऑपरेशन मास्क स्ट्रीट आरंभ
दुकानदारों एवं नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया गया प्रेरित…

राजनांदगाव – कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के नेतृत्व में आज कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए गुरूद्वारा चौक से ‘ऑपरेशन मास्क स्ट्रीटÓ चलाया गया। इस अभियान के तहत कलेक्टर एवं एसपी ने गुरूद्वारा चौक से प्रांरभ कर मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक से होते हुए भारत माता चौक तक दुकानदारों एवं नागरिकों को मास्क लगाने एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया। यह अभियान जिले में निरंतर चलते रहेगा, जिसके तहत दुकानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन का निरीक्षण एवं समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि जिले मेें कोविड-19 पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है, यह चिंता की बात है। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन कर हम बहुत हद तक इस बीमारी से बचाव कर सकते है। सभी नागरिकों की यह जिम्मेदारी है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें, ताकि लॉकडाऊन की स्थिति न बने। लोगों में जागरूकता लाने के लिए आपरेशन मास्क स्ट्रीट प्रारंभ किया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर अर्थदण्ड एवं व्यवसायिक संस्थानों को सील करने का कार्य भी किया जाएगा तथा एफआईआर भी हो सकती है। इस अभियान में कलेक्टर, एसपी एवं पुलिस प्रशासन तथा अन्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कान्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT