• breaking
  • Uncategorized
  • जामुल पुलिस ने आम लोगो की मदद से भटके हिरन को वन विभाग को सौंपा.. 

जामुल पुलिस ने आम लोगो की मदद से भटके हिरन को वन विभाग को सौंपा.. 

जामुल पुलिस ने आम लोगो की मदद से भटके हिरन को वन विभाग को सौंपा..

भिलाई – जामुल थाना अंतर्गत एक हिरन को खदान के पास घूमते हुए लोगो ने देखा, तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई, मौक़े पर जामुल पुलिस पहुंच कर हिरन को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा. संतोषी चौक लष्मी पारा जामुल के पास एक वयस्क हिरण के देखे जाने और कुत्तों के द्वारा दौड़ा कर उसे परेशान करने की जानकारी मिलने पर..तुरंत पुलिस के जवानों ने मौके पर पंहुच कर गांव वालों की मदद से उसे कुत्तों से बचाया व सुरछित तरीके से पकड़ कर वन अमले को बुलाकर सौपा ,डिप्टी रेंजर दुर्ग ,मोहम्मद करीमुल्लाह खान दुर्ग वन मंडल …जंहा से उसे ईलाज के लिए मंत्री बाग रिसाली ले जाया गया… इस दौरान थाना प्रभारी सहित स्टाफ मौजूद रहा… नोवा कैचर वाइल्डड लाइफ से अजय चौधरी भी मौजूद रहे..

ADVERTISEMENT