- Home
- breaking
- crime
- Uncategorized
- अलग अलग प्रदेशो में ठगी के वारदात को अंजाम देने के बाद ठग गिरोह भिलाई पहुचा था.
अलग अलग प्रदेशो में ठगी के वारदात को अंजाम देने के बाद ठग गिरोह भिलाई पहुचा था.
भिलाई । चार अलग अलग प्रदेशो में ठगी के वारदात को अंजाम देने के बाद ठग गिरोह भिलाई पहुचा था। दुर्ग पुलिस के चौकने से आरोपी भागने में सफल नही हो पाए। घटना तीन दिन पहले दो जून को छावनी थाना क्षेत्र के नंंदिनी रोड पर नकली सोना को असली बताकर 5 लाख की ठगी के घटना को गिरोह ने अंजाम दिया था। घटना का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि दिल्ली की महिला समेत अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है। आरोपियों से पांच लाख रुपए सहित वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों ने नंदिनी रोड भिलाई में आदिनाथ सेल्स एजेंसी के नाम से हार्डवेयर का व्यवसाय करने वाले शांतिनगर सड़क तीन, क्वार्टर नं. 23 निवासी निर्मल कुमार जैन को ठगी का शिकार बनाया था।
पहले प्लायर खरीदने पहुचा था
एसएसपी अजय कुमार यादव ने बताया कि वारदात करने से पहले गिरोह का ईश्वर सोलंकी 20 मई को निर्मल कुमार जैन की दुकान में कटिंग प्लायर खरीदने गया। इस दौरान रुपए कम होने का हवाला देकर ईश्वर ने एक चांदी का सिक्का खरीदे गए प्लायर के बदले में देने लगा। इसी बीच झांसे में लेकर आरोपी ने व्यवसायी से पुराना सोना बेचने की बात कहते हुए कीमत बेहद कम बताया। 22 मई को ईश्वर सोलंकी सोने का चैन लेकर पहुंचा। इस चैन की चार कड़ी निकालकर निर्मल ने अपने परिचित गुरुनानक मार्केट में राधा ज्वेलर्स के पास ले जाकर जांच कराई तो सोना असली होना साबित हो गया। फिर ढाई किलो सोने के जेवरात का साढ़े 7 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। पत्रकारवार्ता में एएसपी रोहित झा, सीएसपी छावनी, विश्वास चंद्राकर, सीएसपी भिलाई नगर अजीत यादव, टीआई छावनी विनय सिंह बघेल व टीआई सुपेला गोपाल वैश्य, टीआई सायबर क्राइम गौरव तिवारी उपस्थित थे।
इनकी रही अहम भूमिका
इस मामले के खुलासे में छावनी टीआई विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक रामेन्द्र यादव, सिविल टीम के सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक परसराम सिन्हा, आरक्षक धर्मराज सिंह, अरविंद मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया, अनिल सिंह, अजीत यादव, रितेश अग्निहोत्री, रिंकू सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





