• Uncategorized
  • अली हुसैन सिद्दीकी ने सौंपा जोन कमिश्नर को ज्ञापन….

अली हुसैन सिद्दीकी ने सौंपा जोन कमिश्नर को ज्ञापन….

भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड पांच हड्डी गोदाम कृष्णा नगर में नाली निर्माण कार्य हेतु जोन कमिश्नर से मिलकर जनता की समस्याओं से अवगत करा ज्ञापन दिया. पूर्व में बनी नाली अब नाला का रूप ले रहा है सड़कों पर उसका पानी बह रहा है. आसपास के नागरिकों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बहते हुए गंदे पानी को लेकर नेहरू नगर जोन कमिश्नर को अवगत कराया. इस समस्या से निजात दिलाने एल्डरमैन शादाब व अली हुसैन सिद्दीकी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ नेहरू नगर स्थित जोन कार्यालय पहुंच जोन कमिश्नर को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया साथ ही ज्ञापन देकर टूटी हुई नाली का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग भी की ….

ADVERTISEMENT