- Home
- Uncategorized
- मिट्टी बचाओ यात्रा, सायकल से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भिलाई पहुँचे…भिलाई में युवाओं ने किया स्वागत….
मिट्टी बचाओ यात्रा, सायकल से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भिलाई पहुँचे…भिलाई में युवाओं ने किया स्वागत….
मिट्टी बचाओ यात्रा, सायकल से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भिलाई पहुँचे…भिलाई में युवाओं ने किया स्वागत….
भिलाई।( बेहतर संवाद)सेव साइल ,मिट्टी बचाओ का संदेश देने देश के एक युवा जिनका नाम है सुरेंद्र यादव जो कि पिछले दिनों साइकिल से अपनी यात्रा प्रारंभ की, जो अलग-अलग प्रदेश होते हुए कोयंबतूर से कोलकाता जाएगी। सेव साइल से जुड़े लोगों ने बताया कि सुरेंद्र यादव हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर विगत दिनों राजनांदगांव पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। वही भिलाई के नेहरू नगर स्थित इस अभियान से जुड़े लोगों ने भी सुरेंद्र यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद सुरेंद्र यादव आगे की यात्रा के लिए रायपुर की ओर रवाना हुए सेव साइल से जुड़े हुए लोगों ने इस यात्रा का मकसद बताया लोगों को मिट्टी के बचाव के लिए जागरूक करना इस यात्रा का उद्देश्य है।