- Home
- Uncategorized
- बालाजी नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं को सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत साईकल वितरण किया गया….
बालाजी नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं को सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत साईकल वितरण किया गया….

भिलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र खुर्सीपार बालाजी नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुर्सीपार बालाजी नगर की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत विधायक प्रतिनिधि डी. कामराजू ने 14 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। खुश होकर सभी छात्राओ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल का एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव जी का आभार व्यक्त किया। डी. कामराजू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। इस अवसर पर प्राचार्या सुरेश कुमार, टीचर स्टाफ प्रियंका पाण्डे, गोविंद नागवंशी, शशांक एवं अन्य टीचर स्टाफ छात्राएं नव्या,शिवानी,दिव्या,रिया,अंजली कुमारी,सोमती,अंजली,भूमिका,पी.अलका,निधि,शीर्षा,प्रतिभा, प्रिया रेड्डी मौजूद रहें।छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश हुई।इनका कहना है इतनी दूर से आने जाने के लिए कोई साधन नही मिलता था।साइकिल मिलने से स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी।समय की बचत होगी।जिससे हम और अधिक अच्छे से अध्ययन कर सकते है।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्या सुरेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





