• Uncategorized
  • स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रिसाली में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया…

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रिसाली में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया…

रिसाली। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना – सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रिसाली में अध्ययनरत कक्षा नवमी की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बीपीएल वर्ग के सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल 48 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया.

नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्ह, सभापति केशव बंछोर , एमआईसी सदस्य एवं शिक्षा विभाग प्रभारी सनीर साहू, वार्ड 26 के पार्षद अनिल देशमुख, विद्यालय के प्राचार्य पी रमेश जी की उपस्थिति में साइकिल वितरित किया गया।

साइकिल पाकर छात्राओं मैं काफी हर्ष एवं उत्साह का माहौल रहा. अब उन्हें विद्यालय आने जाने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनका आवागमन सुगम बनेगा.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साइकिल वितरण प्रभारी व्याख्याता श्रीमती श्यामा वर्मा एवं श्रीमती डिंपल, व्यायाम प्रशिक्षक श्री जावेद कुरेशी एवं सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेनका श्रीवास्तव द्वारा किया गया.

ADVERTISEMENT