• Uncategorized
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को जारी किए निर्देश….

मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को जारी किए निर्देश….

मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को जारी किए निर्देश

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें से एक दाई-दीदी क्लीनिक भी संचालित है। योजना का समुचित रूप से क्रियान्वयन हेतु सभी जोन आयुक्त को प्रभारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निर्देश दिए है। जारी निर्देश के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सेवा का लाभ शहरी स्लम में निवासरत तीनों वर्ग के श्रमिकों एवं अन्य को दिया जाना है। प्रत्येक कैंप स्थलों पर शेष पंजीकृत श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही 100% किया जाना है, श्रम विभाग से इस कार्य के लिए जोन के एआरओ द्वारा समन्वय आदि का कार्य अजय शुक्ला प्रभारी अधिकारी सामाजिक पेंशन के साथ किया जाएगा। योजना का लाभ अधिकतम हितग्राहियों को दिया जाना है इसलिए शिविर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है। क्षेत्र के मितानिन, सीपीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को कैंप शेड्यूल सूची उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक जोन द्वारा कैंप का प्लान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद आदि को भी समय पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल द्वारा प्रत्येक शिविर में पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, शिविर ऐसे स्थलों पर लगे जहां पर शौचालय, छाया, पानी आदि की व्यवस्था हो तथा स्थल पर साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित हो। शिविर के 1 दिन पूर्व मुनादी के माध्यम से शिविर स्थल का व्यापक रूप से प्रचार, प्रसार जोन आयुक्त सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी, शिविर प्रारंभ होने के पूर्व एवं शिविर समापन के पश्चात शौचालय का साफ-सफाई एवं अन्य कार्य स्वच्छता कर्मी के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा जोन आयुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर का सतत निरीक्षण करेंगे।

ADVERTISEMENT