- Home
- Uncategorized
- मितानीन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह नगर निगम रिसाली में कल… नगर निगम रिसाली के 500 से अधिक मितानीन बहनें प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों होंगे सम्मानित…
मितानीन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह नगर निगम रिसाली में कल… नगर निगम रिसाली के 500 से अधिक मितानीन बहनें प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों होंगे सम्मानित…
मितानीन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह नगर निगम रिसाली में कल
नगर निगम रिसाली के 500 से अधिक मितानीन बहनें प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों होंगे सम्मानित…
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम रिसाली के सामने मैदान वार्ड 7 रिसाली सेक्टर में स्वास्थ्य सेवा में उलेखनीय कार्य कर रही नगर निगम के मितानीन बहनों का स्वास्थ्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 4 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 1 बजे रखा गया है ।उल्लेखनीय है प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती। इसीलिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू होंगे। अध्यक्षता रिसाली नगर निगम के महापौर शशि सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू, सभापति केशव बंछोर सहित समस्त एम आई सी मेंबर एवं समस्त पार्षद गण व नगर निगम के वरिष्ट जन उपस्थित रहेंगे।