• Uncategorized
  • ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…

ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…

भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा महादेव, रेड्डी अन्ना और अन्य ऑन लाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध माड्यूल 02 की करी शुरूआत… पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…ऑन लाईन सट्टा एप्प में उपयोग हो रहे खातों से संबंधित सदेहियों पर कार्यावाही प्रारंभ…ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के खातों को, सट्टा कारोबारियों को बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त में…पीड़ित बैंक खाता धारक ऑन लाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध खुलकर आ रहे है सामने…आरोपी द्वारा मजदूरों को धोखा देकर लगभग 20 बैंक खातों को खुलवाकर ऑन लाईन सट्टा में किया गया उपयोग…कार्रवाई के जद में आए बैंक खातों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासे।

एण्टी क्राईम, सायबर यूनिट और थाना मिलाई भट्ठी की संयुक्त कार्यवाही।

ADVERTISEMENT