• Uncategorized
  • तेलुगु समाज के लोगों ने दी कु.एम.बांधवी को श्रद्धाजंलि…

तेलुगु समाज के लोगों ने दी कु.एम.बांधवी को श्रद्धाजंलि…

तेलुगु समाज के लोगों ने दी कु.एम.बांधवी को श्रद्धाजंलि

भिलाई, केम्प-1,वार्ड क्र. 30, अम्बेडकर नगर मे भिलाई तेलुगु समाज द्वारा संचालित ” सोनिया गाँधी निःशुल्क सिलाई-कढाई प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण मे स्वर्गीय कु.एम.बांधवी को श्रध्दासुमन अर्पित कर भावभीन श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बी.जोगा राव ने कहा कि कु. एम.बांधवी कक्षा 5वी की छात्रा थी और पढ़ने मे बहुत तेज व होनहार थी दिनांक 22 नवम्बर को स्कूल से आने के बाद सिर्फ एक उल्टी और दस्त होने के कारण इस बच्ची का जीवन समाप्त हो गया समाज सेवी वी. वायकुंठ राव ने कहा कि भिलाई नगर निगम के केम्प क्षेत्र व अन्य क्षेत्र मे डायरिया का प्रकोप चल रहा है गंदा पानी अधिंकाश जगहों पर आ रहा है नगर निगम विफल है जिस से डायरिया बीमारी चारो तरफ फैल रही है तत्काल डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करनी चाहिए नगर पालिक निगम भिलाई को भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था के महासचिव वाई. भास्कर राव ने डायरिया बीमारी से बचने की उपाय बताते हुए कहा कि पानी को उबाल कर पीये, गरम खाना खायें, एंव बासी भोजन ना करें इस मौके पर समाज के अध्यक्ष बी. जोगा राव, समाज सेवी व वाडबलजी जातीय संघम भिलाई के उपमहासचिव वी.वायकुंठ राव, मत्स्यकार सामाजिक सस्थां भिलाई के महासचिव वाई. भास्कर राव,सहित अंचल की महिलाएं रही उपस्थित

ADVERTISEMENT