• Uncategorized
  • नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी को करना पड़ा विरोध का सामना… डायरिया फैलने के बाद चबूतरा तोड़ने का हुआ विरोध…

नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी को करना पड़ा विरोध का सामना… डायरिया फैलने के बाद चबूतरा तोड़ने का हुआ विरोध…

नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को करना पड़ा विरोध का सामना… डायरिया फैलने के बाद चबूतरा तोड़ने का हुआ विरोध…

भिलाई। आज भिलाई नगर निगम के द्वारा नाली के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ने पहुंचे अधिकारी–कर्मचारियों का स्थानीय लोगो ने किया घेराव…

दरअसल भिलाई में डायरिया फैलने के बाद नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा नालियों की साफ सफाई के लिए नाली के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ने जेपी नगर पहुंची, जैसे ही नालियों के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ा गया जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया वही लोगो ने कहा कि तोड़ना है चबूतरा तो सबका तोड़े चुन-चुन कर ना तोड़े.. मामला गर्म होते देख लोगों ने पुलिस को भी बुलाया

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया तब जा कर मामला हुआ शांत…

ADVERTISEMENT