• Uncategorized
  • नवागढ़ ब्लॉक के टेमरी में हुआ कृषक सम्मान सम्मेलन एवं सप्ताहिक हाट बाजार रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम…

नवागढ़ ब्लॉक के टेमरी में हुआ कृषक सम्मान सम्मेलन एवं सप्ताहिक हाट बाजार रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम…

नवागढ़ ब्लॉक के टेमरी में हुआ कृषक सम्मान सम्मेलन एवं सप्ताहिक हाट बाजार रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम…

दुर्ग । जिला बेमेतरा के अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति टेमरी में 17 नवंबर को कृषक सम्मान सम्मेलन एवं सप्ताहिक हाट बाजार रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे, संसदीय सचिव पंचायत व ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य विभाग छ.ग. शासन व विधायक नवागढ़, अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजली सतीश मारकण्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, रितेश शर्मा जी उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़, अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय कृषकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुरुदयाल बंजारे ने बताया कि छ.ग. शासन ने किसानों का कर्जा माफ कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में मदद की। नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत किसानों को सुविधा देने हेतु समितियों का पुनर्गठन कर 22 नवीन समितियां बनाई गई है उन्होने बताया कि आगामी वर्षों में धान को 2800 रु. प्रति क्विंटल तक खरीदी की जायेगी।
श्री राजेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोधन न्याय योजना के द्वारा ग्रामीण रोजगार का सृजन किया जा रहा है। छ.ग. शासन द्वारा छात्रों के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे है। साथ ही उन्होंने कृषकों को पैरा दान हेतु प्रोत्साहित किया एवं कृषकों को आश्वस्त किया कि कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे।
::000::

ADVERTISEMENT