• Uncategorized
  • भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था ” के तत्वावधान मत्स्यकार दिवस का समारोह संपन्न हुआ…

भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था ” के तत्वावधान मत्स्यकार दिवस का समारोह संपन्न हुआ…

भिलाई। 21 नवम्बर अंतरराष्ट्रीय विश्व मत्स्यकार दिवस के उपलक्ष मे भिलाई, सेक्टर- 2 गणेश पंडाल के प्रांगण मे ” भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था ” के तत्वावधान 21 नवम्बर 22 को विश्व मत्स्यकार दिवस का समारोह संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद व न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष माननीय जे. श्रीनिवास राव थे. अध्यक्षता भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था के अध्यक्ष बी.जोगा राव ने की .विषेश अतिथि के रूप मे वाडबलिज जातीय संधम के जी.हरिकृष्ण,बेस्ता गंगापुत्र समिति के अध्यक्ष कन्नम राजेन्द्र, आन्ध्र स्वाभिमान आसोशियन के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव, पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता जे.कोरमा राव, भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष के. पापा राव उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जे. श्रीनिवास राव ने ” तेलुगु तल्ली” चित्र पट पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रजलित किया तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो ने तेलुगु तल्ली चित्र पट पर फूल चढ़ाई.
भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था के उप मह सचिव एंव कलाकार सी.एच.गणपति राव द्वारा गीत प्रस्तुत किया.
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जे. श्रीनिवास राव को समाज के बी. जोगा राव ने शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी लोगो ने श्री राव को पुष्प मालाओ से सम्मानित किए.
अध्यक्ष बी.जोगा राव ने सभी उपस्थित लोगो को स्वागत करते हुए कहा कि आज मत्स्यकार दिवस पूरे विश्व भर मनाया जा रहा है आज के दिन 21 नवम्बर बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है श्री राव ने आगे कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व 14 उप जातीयो मत्स्यकार के श्रेणी देते हुए इन 14 उप जातीयो को ( ST ) अनुसूचित जन जाती का दर्जा मिलना चाहिए .
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व सम्मान ग्रहीता जे. श्रीनिवास राव ने कहा कि भिलाई मे हम सभी लोग एक होकर काम करना चाहिए और आज विश्व मत्स्यकार दिवस पर मुझे आप सभी ने आत्मीय सम्मान करना मेरे बहुत बडा सौभाग्य है मै इस सम्मान को जीवन मे कभी नही भूल पाऊंगा.
विश्व मत्स्यकार दिवस पर पूर्व पार्षद जे. कोरमा राव, के.उमाशंकर राव, जी. हरिकृष्ण,पी.वेंकट राव, कन्नम राजेन्द्र, के.राजू,सिंगुपल्ली लक्ष्मी नारायण, बी.मधुसूदन राव, के.राम मूर्ति ,एम.धर्मा राव, एम.ईश्वर राव, एम.जोगा राव, व्ही.वैकुंठ राव, पी.मुरहरी, के. राम कृष्ण, एम.वेंकट राव आदि ने आपने आपने विचार व्यक्त किए.
इस मौके पर एम.कृष्ण, एम.दालय्या, जी.जेजेश्वर राव, पी.सोमेश्वर राव, जे.दुर्योधन, के. नागराज, बी.श्रीनु, बी.पदमा, ए.रीना, जीवीता, सोनिया आदि लोगो ने उपस्थित हुए.
आभार प्रदर्शन भिलाई मत्स्यकार समाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष के.पापा राव एंव संचालन समन्वयक एम.बाबू राव ने की।

ADVERTISEMENT