- Home
- Uncategorized
- प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान की हुई शुरुआत… एसपी, कमिश्नर ,एएसपी ने सड़कों पर पड़े प्लास्टिक उठाकर डस्टबिन में डाल, किया अभियान की शुरुआत…
प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान की हुई शुरुआत… एसपी, कमिश्नर ,एएसपी ने सड़कों पर पड़े प्लास्टिक उठाकर डस्टबिन में डाल, किया अभियान की शुरुआत…
प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान की हुई शुरुआत… एसपी, कमिश्नर ,एएसपी ने सड़कों पर पड़े प्लास्टिक उठाकर डस्टबिन में डाल, किया अभियान की शुरुआत…
भिलाई। जिला प्रशासन, नगर निगम भिलाई पुलिस व बीएसपी प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से आज सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान की शुरुआत सिविक सेंटर से शुरू हुई. आज भिलाई के पुलिस कंट्रोल रूम स्थित प्रांगण में सैकड़ों से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा बने जहां सैकड़ों कर्मचारियों के साथ अधिकारी सिविक सेंटर स्थित दुकानों से इस अभियान को प्रारंभ किया तथा आसपास पड़ी हुई सिंगल यूज प्लास्टिक को भी उठा कर डस्टबिन में डाला। वही लगातार दुकानदारों व सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को ना उपयोग करने की बात करते हुए भिलाई को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, आईएएस नगर निगम कमिश्नर रोहित व्यास, आईपीएस निखिल रखेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, बीएसपी से केके यादव सहित बड़ी संख्या में सभी विभाग से जुड़े हुए लोग इस अभियान में जुड़े रहे। जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटस के साथ अन्य बच्चों ने दुकान दुकान जाकर फैली हुई प्लास्टिक युक्त गंदगीयों को साफ कर दुकानदारों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई….