- Home
- Uncategorized
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति के रिसाली एवं जामुल प्रखण्ड में हुई विभिन्न नियुक्तियां…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के रिसाली एवं जामुल प्रखण्ड में हुई विभिन्न नियुक्तियां…
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने एवं प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर की अनुशंसा एवं युवा शाखा के जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय की सहमति से जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू ने रिसाली एवं जामुल प्रखण्ड में विभिन्न नियुक्तियां की हैं। इसमें रिसाली प्रखण्ड में गैंदलाल जंघेल को अध्यक्ष, चिंताराम साहू, प्रदीप चौधरी, रमाशंकर सिंह एवं लोरी पाल को महामंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं जामुल प्रखण्ड में अरूण सिंह को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में हलधर साहू एवं पोषण साहू को जिला मंत्री नियुक्त किया गया है।