• Uncategorized
  • तीन मंजिला ऊंचाई से गिरा एक श्रमिक, हुई मौत…

तीन मंजिला ऊंचाई से गिरा एक श्रमिक, हुई मौत…

तीन मंजिला ऊंचाई से गिरा एक श्रमिक ,मौके पर ही मौत। 

भिलाई। जानकारी के मुताबिक भिलाई के दक्षिण गंगोत्री मार्किट स्थित एक दुकान के तीन मंजिला छत से साइन बोर्ड को उतारते समय हुआ हादसा। गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
श्रमिक को अस्पताल भिजवाया लेकिन चोट इतनी गम्भीर थी कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। सुपेला थाना मामले की जांच ने जुटी…

ADVERTISEMENT