- Home
- Uncategorized
- एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नई सोच लेकर आए हैं – चक्रवर्ती,एंसीलरी एसोसिएशन ने पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ते से किया स्वागत…
एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नई सोच लेकर आए हैं – चक्रवर्ती,एंसीलरी एसोसिएशन ने पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ते से किया स्वागत…
एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नई
सोच लेकर आए हैं: चक्रवर्ती
एंसीलरी एसोसिएशन ने पदभार ग्रहण
करने पर गुलदस्ते से किया स्वागत…
भिलाई नगर। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसपी के नए ईडी एमएम ए. के. चक्रवर्ती से सौहार्द मुलाकात की और पदभार ग्रहण करने पर उनका गुलदस्ते से स्वागत किया।
ईडी एमएम श्री चक्रवर्ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों से गर्मजोशी से मिले तथा सभी से परिचय प्राप्त किया। अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने उन्हें एंसीलरी उद्योगों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। एंसीलरी उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को बताया। उनके पदभार ग्रहण करने पर हर्ष जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही एंसीलरी उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं का निराकरण होगा। एंसीलरी उद्योग को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
ईडी एमएम श्री चक्रवर्ती ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट में थे। वहां से वे दिल्ली कारपोरेट ऑफिस में गए। तत्पश्चात उन्हें भिलाई आने का मौका मिला है। उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि एंसीलरी उद्योगों के लिए जो भी बेस्ट और पासिबल होगा वह करेंगे। एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नई सोच लेकर आए हैं। एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नया करेंगे। जल्द ही बीएसपी मैनेजमेंट और एंसीलरी एसोसिएशन के बीच एक बैठक करेंगे ताकि समस्याओं को समझने और उनके निराकरण में उन्हें आसानी हो।
उनके इस आश्वासन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया तथा अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यू एस गुप्ता, उपाध्यक्ष शशि भूषण, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, सचिव सुरेश चावड़ा व अशोक जैन, अवि सहगल, कार्यकारिणी सदस्य वरुण घोष, रितेश रायका, हरीश मुदलियार, गौरव रोजन्दार, अर्नव झाम, योगेश गुप्ता, रवि मिश्रा, डी आर चौधरी, अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।