- Home
- Uncategorized
- चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रर्दशन शिविर में प्रदेश के अनेक कलाकारों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया…
चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रर्दशन शिविर में प्रदेश के अनेक कलाकारों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया…

चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रर्दशन शिविर में प्रदेश के अनेक कलाकारों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
रायपुर, महन्त घासीदास संग्रहालय में संस्कृति विभाग, संस्कृति परिषद कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकला एवं मूर्तिकला सात दिवसीय प्रर्दशन शिविर में प्रदेश के कलाकारों ने अपनी – अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान उपस्थित कलाकारों में प्रतिभागी जितेंद्र साहू, हुकुम लाल वर्मा, संदीप किंडो, राजेंद्र ठाकुर, राम इंदौरिया, मोहनलाल बराल, मनीषा वर्मा,करुणा सिदार , राजेंद्र सुनगरिया, दीक्षा साहू, विपिन सिंह राजपूत, चंचल साहू, श्याम सुंदर सिंह, छगेंद्र उसेंडी, सुरेश कुंभकार, अमनूल हक, प्रशंसा वर्मा, किशोर शर्मा और धरम नेताम निखिल तिवारी ने भी अपनी बात रखी और आयोजन के लिए शासन का आभार जताया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





