• Uncategorized
  • सेवक जन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्राइमरी स्कूल कोसा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कोसा के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया…

सेवक जन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्राइमरी स्कूल कोसा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कोसा के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया…

सेवक जन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्राइमरी स्कूल कोसा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कोसा के बच्चों को गर्म कपड़े (स्वेटर) वितरित किया गया।

भिलाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुँवरसिंह निषाद संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र उपस्थित थे। सरपंच श्रीमती सोनिया निषाद, एवम् सेवक जन फाउंडेशन के विकास जयसवाल, राज अड़तिया, जितेंद्र हसवानी, मोहित अग्रवाल, सुरज साहू, अभिजीत पारख, गोपेश साहू, रूपल गुप्ता, संदीप साहू, लाला गुप्ता,सौरभ जैन, एवम समस्त साथीगणों सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन, अभिभावकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य भार श्रवन कुमार यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चो को गर्म कपड़ों का ( स्वेटर ) का वितरण किया गया गर्म कपड़े पा कर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संस्था की जमकर तारीफ की वा कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहने चाइए वही आगे श्री निषाद ने कहा कि संस्थाएं निश्वर्थ भाव से सेवा कर बच्चो के चेहरे पर खुशियां बिखेरने का कार्य कर रही है इस संस्था को मेरी ओर से शुभकामनाएं आगे ऐसे ही सेवा कार्य करते रहे वही उपस्थित सरपंच ने भी संस्था का आभार जताया तथा इस कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से बच्चो को संबोधित भी किया।

ADVERTISEMENT