- Home
- Uncategorized
- कुटेलाभाठा में आदिवासी समाज ने निकाली ईसर गौरा-गौरी यात्रा, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी हुए शामिल, समाज ने किया सम्मान ….
कुटेलाभाठा में आदिवासी समाज ने निकाली ईसर गौरा-गौरी यात्रा, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी हुए शामिल, समाज ने किया सम्मान ….

कुटेलाभाठा में आदिवासी समाज ने निकाली ईसर गौरा-गौरी यात्रा, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी हुए शामिल, समाज ने किया सम्मान ….
सभापति गिरवर बंटी साहू का भी समाज ने किया सम्मान
भिलाई। शहर से लगे कुटेलाभाठा में आदिवासी समाज की ओर से ईशर गौरा बिहाव व गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा निकाली गई। समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम भिलाई के एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी शामिल हुए। उनके साथ नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू भी मौजूद रहें। उन्होंने समाज के इस रैली में अपनी सहभागिता निभाते हुए रैली में शामिल हुए। साथ ही लोगों केे खुशहाली के लिए अपने हाथों पर सोटा भी खाया, संदीप निरंकारी का आदिवासी समाज की ओर से सम्मानित किया गया। समाज के इस सम्मान से निरंकारी ने आभार माना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





