- Home
- Uncategorized
- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी… 6 को पुलिस ने पकड़ा… 150 किलोमीटर दूर मिला बोरे में भरा मृतक के धड़ का हिस्सा….
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी… 6 को पुलिस ने पकड़ा… 150 किलोमीटर दूर मिला बोरे में भरा मृतक के धड़ का हिस्सा….
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी… 6 को पुलिस ने पकड़ा… 150 किलोमीटर दूर मिला बोरे में भरा मृतक के धड़ का हिस्सा….
भिलाई। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी सुपेला पुलिस की कार्यवाही। 17 अक्टूबर को परिजनों ने कराई थी नीलेश डहरे के गुम होने की रिपोर्ट 7 अक्टूबर से था लापता ,मृतक स्मृति नगर कॉलोनी में रहता था किराए से म्यूजिक एल्बम बनाने का कार्य करता था। स्मृति नगर क्षेत्र से मृतक को कार में उठाकर ले गए थे शातिर आरोपी ,सिग्मा क्षेत्र के किचकोंन गांव की नर्सरी में ले जाकर किए हत्या, हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शातिर आरोपियों ने मृतक के शव के 10 से अधिक टुकड़े कर अलग-अलग चार बोरो में डालकर शव को डिस्पोजल करने का किया प्रयास। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन पर 72 घंटों से अधिक सुपेला थाना में स्मृति नगर चौकी की पुलिस टीम ने टीम गांव में ही कैंप जारी कर रखा सर्च ऑपरेशन मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्य की सहायता से लिया से आरोपियों को हिरासत में। घटना को किए कबूल आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 150 किलोमीटर दूर मिला बोरे में भरा मृतक के धड़ का हिस्स घटना में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने किया बरामद। पत्रकार वार्ता में आईपीएस निखिल सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख मौजूद रहे।