- Home
- Uncategorized
- पाटन थाना अंतर्गत ग्राम शोरम में शासकीय बारदाना गोदाम में आग लगी…
पाटन थाना अंतर्गत ग्राम शोरम में शासकीय बारदाना गोदाम में आग लगी…
पाटन थाना अंतर्गत ग्राम शोरम में शासकीय बारदाना गोदाम में आग लगी…
दुर्ग । दुर्ग जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सोरम स्थित शासकीय बारदाने गोदाम में आज सुबह लगी आग, फिलहाल आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। पाटन के ग्राम शोरम की घटना
आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल को करना पड़ रहा है काफी दिक्कतों का सामना। ग्रामीणों ने दी आग लगने की सूचना,
बारदाने को अलग अलग कर आग कोबुझाने मे जुटे फायर फाइटर्स ।
वही पूरे मामले में एसडीओपी पाटन ने बताया कि बारदाने में लगी आग को बुझाने का कार्य फायर ब्रिगेड के द्वारा किया जा रहा है लगभग आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन समिति के द्वारा ही पता चलेगा।