• Uncategorized
  • सार्वजनिक मनोकामना श्रीगणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने छठ पूजा के अवसर पर लगाये दो छठ घाट पर सेवा पंडाल…

सार्वजनिक मनोकामना श्रीगणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने छठ पूजा के अवसर पर लगाये दो छठ घाट पर सेवा पंडाल…

सार्वजनिक मनोकामना श्रीगणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई ने छठ पूजा के अवसर पर लगाये दो छठ घाट पर सेवा पंडाल

भिलाई। समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि वर्ष 2016 मे हमारी समिति के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री मनोज भासुला जी ने समिति से आग्रह कर सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ सरोवर छट घाट पर सेवा पंडाल की शुरुआत कराई थी जिसे विगत छ: वर्षों से निरंतर जारी रखा गया है इस वर्ष सातवें वर्ष पर भी समिति ने सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ छट घाट पर निशुल्क 50 किलो दूध से निर्मित चाय के साथ बिस्कुट व तोष का वितरण किया एवं सेक्टर2भिलाई के छट घाट पर भी 31किलो गाय का दूध अर्घ के लिए निशुल्क वितरण किया एवं भविष्य मे भी इसी तरह छठ पूजा पर लगायें जायेंगे सेवा पंडाल
समिति की ओर से सेवा पंडाल में सेवा देते हुए सर्व श्री जगदीश्वर रेड्डी, संजीव भासुला, पवन,शंकर पंडित, मल्लू खान,बल्लू,वेकंट रेड्डी, पुरूषोत्तम भासुला, राजेन्द्र यादव, लोकेश रेड्डी, राजेन्द्र सागरवंशी,यू लोकेश रेड्डी, विशाल शुक्ला,सूरज ठाकुर, मंटू शर्मा, हिमालय,निर्मल रनाडे, विक्की,यशंवत यादव,महेश यादव वी वल्लभ राव,राजकुमार साहू,आर श्रीनीवास राव,आदित्य आदि उपस्थित रहे

ADVERTISEMENT