• Uncategorized
  • राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन…

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन…

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन


दुर्ग । सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर आज जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी, सुबह 8ः00 बजे एकता दौड़ रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला गांधी चौक, पटेल चौक, जिला चिकित्सात्य दुर्ग, नया बस स्टैंड रोड से बस स्टैंड होकर पर्च रोड से होते हुए पुन रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त हुई। दौड़ में लगभग 500 बालक एवं बालिकाएं. व्यायाम निर्देशक प्रशिक्षक शिक्षा विभाग के खेल संघ के पदाधिकारी कई अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर के खिलाड़ी आदि सम्मिलित हुए। रविशंकर स्टेडियम केंपस में उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता और अखण्डता बनाए रखने की शपथ ली। इसके पश्चात् दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए हुए मार्ग पर आज आगे बढ़ने का संकल्प लिया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया। एकता दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं और शहर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सीईओ जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, आयुक्त नगरनिगम दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम जागेश्वर कौशल, जनपद पंचायत सीईओ लवकेश ध्रुव, डीईओ श्री अभय जायसवाल, सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विलियम लकड़ा भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT