• Uncategorized
  • आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा गठित मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट को मिली पहली सफलता… जामुल थाना अंतर्गत हुए ट्रक चोरी मामले में ट्रक को पुलिस ने किया बरामद…

आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा गठित मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट को मिली पहली सफलता… जामुल थाना अंतर्गत हुए ट्रक चोरी मामले में ट्रक को पुलिस ने किया बरामद…

आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा गठित मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट को मिली पहली सफलता… जामुल थाना अंतर्गत हुए ट्रक चोरी मामले में ट्रक को पुलिस ने किया बरामद…

भिलाई। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत पांच दिन पूर्व हुई ट्रक चोरी के मामले में आज दुर्ग पुलिस के छावनी सब डिवीजन के आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा नवगठित मिनी क्राइम कंट्रोल टीम को मिली पहली सफलता टीम ने चोरी हुए ट्रक को रायपुर के सिलतरा से खोज निकाला है। दरअसल चोरी हुए ट्रक को आज मिनी क्राइम टीम ने ट्रक को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की वही ट्रक चोरी करने वाले हुए फरार, पुलिस द्वारा चोरी करने वालों की तलाशी अभियान भी तेज कर दी गई है। वहीं इस पूरे मामले में आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि सब डिवीजन के पांच थानो से कुल 14 सदस्य टीम का गठन किया गया है जो टीम संबंधित थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं मैं तेजी से कार्रवाई कर अपराध को कंट्रोल करने के लिए तत्पर तैयार हैं, वही आगे आईपीएस ने बताया जिले में संचालित सीसीयू टीम की जरूरत इस क्षेत्र में ना पड़े ऐसी कोशिश रहेगी, जो मिनी क्राइम टीम गठित की गई है वो टीम ही पांचो थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े मामले को जांच पड़ताल करने के लिए तैयार है। मिनी क्राइम कंट्रोल टीम ने आज पहली सफलता प्राप्त की चोरी हुए ट्रक को रायपुर के सिलतरा से बरामद कर चोरों की पड़ताल तेज कर दी है। वही ट्रक को डिटेक्ट करने वाले पुलिसकर्मियों में जामुल थाना से अमित सिंह, सैमुअल, राजेंद्र यादव सीएसपी ऑफिस तीनों पुलिस कर्मियों के नाम पुलिस अधीक्षक के पास भेज अवार्ड देने अनुमोदित किया जाएगा।

ADVERTISEMENT