- Home
- Uncategorized
- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक, राज्योत्सव की गरिमा के अनुरूप भव्य कार्यक्रम कराने अधिकारियों को दिये निर्देश…
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक, राज्योत्सव की गरिमा के अनुरूप भव्य कार्यक्रम कराने अधिकारियों को दिये निर्देश…
लाइव माडल के माध्यम से राज्योत्सव के अवसर पर विभाग डिस्प्ले करेंगे जिले का विकास
25 विभागों की प्रदर्शनी आयोजित होंगी राज्योत्सव के मौके पर, 9 फूड स्टाल भी होंगे, छत्तीसगढ़ी व्यंजन का होगा विशेष आकर्षण
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक, राज्योत्सव की गरिमा के अनुरूप भव्य कार्यक्रम कराने अधिकारियों को दिये निर्देश
दुर्ग । एक दिवसीय राज्योत्सव के मौके पर जिलावासियों को शहर के गंजमंडी मैदान में लाइव माडल्स के माध्यम से विकास की झलकियां मिलेंगी। आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से विभागीय प्रदर्शनी की तैयारियों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय स्टाल में ऐसे माडल प्रदर्शित किये जाएं जिनसे शासन की योजनाओं के जमीनी असर की जानकारी दिख सके। उदाहरण के लिए नरवा योजना में नालों के जीर्णोद्धार के लिए बनाये गये स्ट्रक्चर किस तरह से भूमिगत जल स्तर में बढ़ोत्तरी करते हैं इस तरह के माडल बनाये जाने पर उन्होंने जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी जैसी योजनाओं के माध्यम से तेजी से आर्थिक विकास की राह पर प्रदेश चल रहा है। हमारी स्वसहायता समूह की महिलाएं गौठानों में अनेक तरह की आजीविकामूलक गतिविधियों में जुटी हुई हैं। इनका डिस्प्ले माडल के माध्यम से करें। हेल्थ सेक्टर के बारे में अपने सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार शासन की नीतियों से हेल्थ का ढांचा मजबूत हुआ है और कैसे दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत हुआ है उसे दिखाना है। अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने विस्तार से राज्योत्सव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विभाग 31 तारीख की शाम तक तैयारियां पूरी कर लेंगे।
कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दल का चुनाव कर लें और लोक अभिरूचि के अनुरूप विषयों को प्रदर्शित करें। राज्योत्सव की गरिमा के अनुरूप बढ़िया सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए। राज्योत्सव का मौका जिले के नवोदित प्रतिभाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने का भी होता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीएसपी स्कूल सेक्टर 7, सैजेस कुम्हारी और बालाजीनगर, खालसा पब्लिक स्कूल, केपीएस नेहरू नगर, आदर्श कन्या दुर्ग, डीपीएस रिसाली के बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कन्या परिसर की छात्राएं भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार 25 विभाग अपने स्टाल लगाएंगे। इसके अलावा 9 स्टाल फूड स्टाल होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी होंगे। कार्यक्रम के संबंध में सभी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों के संबंध में विस्तार से समीक्षा कलेक्टर ने की।