- Home
- Uncategorized
- श्रीराम सेवा संघम डोन्कालूरु भिलाई ने समाज के शाखा दक्षिण अंडमान पोर्टब्लेयर से आये हुए समाज के शाखाध्यक्ष उप्पाडा देवदासू का किया सम्मान…
श्रीराम सेवा संघम डोन्कालूरु भिलाई ने समाज के शाखा दक्षिण अंडमान पोर्टब्लेयर से आये हुए समाज के शाखाध्यक्ष उप्पाडा देवदासू का किया सम्मान…
श्रीराम सेवा संघम डोन्कालूरु भिलाई ने समाज के शाखा दक्षिण अंडमान पोर्टब्लेयर से आये हुए समाज के शाखाध्यक्ष श्री उप्पाडा देवदासू जी का किया सम्मान
श्रीराम सेवा संघम डोन्कालूरु भिलाई शाखा के अध्यक्ष श्री बी वेकंट राव जी ने बताया कि हमारे समाज की मुख्य शाखा ग्राम डोन्कालूरु जिला श्रीकाकुलम आंध्रप्रदेश मे स्थित हैं रोजीरोटी के लिए कुछ परिवारों का पलायन अंडमान और भिलाई छत्तीसगढ़ मे आज से तकरीबन सात दशक पूर्व में हो चुका है लेकिन हमारे समाज के पूर्वजों ने सभी लोग समाज मे एकजुट सदा रहे इस मंशा से शाखाओं का विस्तार किया जिसमें मुख्य रूप से अंडमान निकोबार द्वीपसमूह मे चार शाखा एवं भिलाई छत्तीसगढ़ में श्रीराम सेवा संघम डोन्कालूरु के नाम से संचालित है इसी कडी मे दो दिवसीय भिलाई छत्तीसगढ़ के दौरे में आगमन हुआ हमारे संघम के शाखाध्यक्ष दक्षिण अंडमान पोर्टब्लेयर श्री उप्पाडा देवदासू जी का जिनका भिलाई संघम के पदाधिकारियों ने संघ भवन केम्प1 में शाल ,श्रीफल,गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान साथ ही साथ श्री देवदासू जी ने अपने संबोधन कहा कि हमें निरंतर समाजहित में और राष्ट्रहीत मे कार्य करते रहना है यह मूल उद्देश्य है हमारा तत्पश्चात श्री देवदासू जी ने भिलाई शाखा के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर शाखा भिलाई कि ओर से महासचिव यू योगेश राव,कोषाध्यक्ष वी वायकुंठ राव,उपाध्यक्ष वंका पुरूषोत्तम, सलाहकार यू नागेश्वर राव,सहसचिव यू तुंबानाधम, यू कोरमा राव, जयराम बिसाई,एस राजाराव जी आदि उपस्थित रहे