• Uncategorized
  • शहीद परिवार के आवास पहुंचे एसपी कलेक्टर… दीपावली की परिजनों को दी बधाई…

शहीद परिवार के आवास पहुंचे एसपी कलेक्टर… दीपावली की परिजनों को दी बधाई…

दुर्ग। राज्य शासन की मंशानुरूप आज दिनांक 23/10/22 को दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं द्वारा दीपावली के अवसर शहीद आरक्षक क्र186 शहीद अमित नायक के निवास सेक्टर 1 सड़क 1 मकान नंबर 11/B प्रातः ग्यारह बजे पहुँचकर शहीद परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ दिया गया।
इसके अलावा दुर्ग जिले में कुल 31 शहीद परिवार निवासरत हैं जिनको संबंधित थाना प्रभारी अपने राजपत्रित अधिकारियों के साथ उनके निवास जाकर दीपावली त्योहार की भेंट व शुभकामनाएँ आज दी गईं।

ADVERTISEMENT