• Uncategorized
  • निगम आयुक्त रोहित व्यास ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, प्रमुख योजनाओं के प्रोग्रेस की ली जानकारी…

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, प्रमुख योजनाओं के प्रोग्रेस की ली जानकारी…

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, प्रमुख योजनाओं के प्रोग्रेस की ली जानकारी, जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

भिलाई नगर । निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभागार में विभागीय कार्य तथा शासन की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने योजनाओं तथा विभागीय कार्यों की प्रोग्रेस की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मोर जमीन मोर मकान के तहत हो रहे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। एचपी घटक अंतर्गत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहा। बैठक में उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी/कर्मचारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और वह पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो ऐसे सभी निगम के कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं, इसके लिए उन्होंने मुख्य कार्यालय सहित प्रत्येक जोन में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारी पर्व को देखते हुए निगम क्षेत्र के प्रकाश व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा खराब एवं बंद पड़े हुए लाइटों के संधारण के निर्देश सभी जोन आयुक्त को दिए। आयुक्त ने पीएम स्वनिधि की जानकारी ली तथा विभिन्न प्रकार की योजनाओं से इन्हें कैसे जोड़ा जा सकता है इस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की, कितने स्ट्रीट वेंडर्स को पहचान प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है तथा कितने को जारी किया जाना है इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों से ली। शहर में बनने वाले वेंडिंग जोन पर उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत प्लान तैयार करें, जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ले ताकि इस आधार पर वेंडिंग जोन शीघ्र ही बनाया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए जा रहे शिविर की समीक्षा की तथा दवाइयों के स्टॉक एवं लोगों को प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली, इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी एवं बीके देवांगन, उपायुक्त रमाकांत साहू एवं नरेंद्र बंजारे के अलावा जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख तथा नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT