- Home
- Uncategorized
- जमाने से पड़े हुए कंडम वाहनों को हटाने चलाए संयुक्त अभियान, मार्केट क्षेत्रों को व्यवस्थित करने बनेगा वेंडिंग जोन…
जमाने से पड़े हुए कंडम वाहनों को हटाने चलाए संयुक्त अभियान, मार्केट क्षेत्रों को व्यवस्थित करने बनेगा वेंडिंग जोन…
जमाने से पड़े हुए कंडम वाहनों को हटाने चलाए संयुक्त अभियान, मार्केट क्षेत्रों को व्यवस्थित करने बनेगा वेंडिंग जोन, गंदगी पसारने वाले और मलबा सड़कों पर बिखरने वालों पर करे जुर्माना की कारवाई, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मार्केट क्षेत्रों का लिया जायजा, सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों से की स्पॉट पर चर्चा
कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने खरीदे गोधन निर्मित दीए, स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा दीया निर्माण के कार्य को कलेक्टर ने सराहा
भिलाई नगर। प्रमुख मार्केट क्षेत्रों का कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 कार्यालय से निरीक्षण की शुरुआत हुई। कलेक्टर ने पूरे कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लोक सेवा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रतिदिन आने वाले हितग्राहियों तथा लोगों को प्रदान करने वाली जरूरी सेवाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं को नागरिकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पावर हाउस बस स्टैंड के समीप गोधन निर्मित दीए विक्रय के लिए रखे गए हैं। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने गोधन निर्मित दीया की यहां से खरीदी की और इसके पैसे चुकाए उन्होंने स्व सहायता समूह के द्वारा दीया निर्माण कार्य की सराहना की। कलेक्टर ने पावर हाउस बस स्टैंड में खड़ी हुई कंडम वाहन तथा शहर में इसी प्रकार की वाहनों को यातायात पुलिस से समन्वय करते हुए हटाने की कार्रवाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी स्थल पर खराब एवं बेकार वाहनों को हटाकर वेंडिंग जोन के लिए कार्य योजना बनाने उन्होंने कहा तथा शहर में इस प्रकार के सभी स्थानों पर वेंडिंग जोन की प्लानिंग करने के निर्देश दिए। जगह-जगह ट्रांसफार्मर एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए अवैध पोस्टर, पाम्पलेट जिसकी वजह से शहर की सुंदरता खराब होती है इस पर लगातार कार्रवाई करते हुए हटाने के साथ ही जुर्माना की भी कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर दिए। पावर हाउस चौक के पास गुमटी के माध्यम से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों के द्वारा कचरा सामने फैला दिया गया था, जिन्हें मौके पर गंदगी नहीं फैलाने की समझाइश दी गई और डस्टबिन में ही कचरा रखने की हिदायत दी गई। सड़क किनारे दुकान के बाहर रोड बाधा करते हुए अतिरिक्त रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों को अपने निर्धारित दायरे में ही विक्रय करने कहा गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीणा ने पोल में लगे लाइटों की स्थिति देखी और कुछ स्थानों में पोल में लाइट नही होने के कारण पोल में लाइट लगवाकर प्रकाश व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग एवं ब्यूटीफिकेशन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्ययोजना तैयार कर ले। उन्होंने शास्त्री नगर एवं टी मार्केट का सघन निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मार्केट क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था देखी। धन्वंतरी योजना के तहत मेडिकल स्टोर भी पहुंचे और दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली। पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल तैयार किया गया है, बाजार क्षेत्रों के दुकानदारों के वाहनों को इसी स्थल पर पार्किंग सुनिश्चित कराने उन्होंने कहा ताकि बाजार क्षेत्रों में आवागमन सुगम हो और बाजारों में भीड़ से निजात मिल सके। कलेक्टर श्री मीणा ने नंदनी रोड में सड़कों के किनारे ठेला लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खुर्सीपार जोन के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त शिवाजीनगर अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर आदि मौजूद रहे।