• Uncategorized
  • IPS प्रभात कुमार चार्ज लेते ही एक्शन मोड में… चोरों की धरपकड़ के लिए किया टीम का गठन…

IPS प्रभात कुमार चार्ज लेते ही एक्शन मोड में… चोरों की धरपकड़ के लिए किया टीम का गठन…

IPS प्रभात कुमार चार्ज लेते ही एक्शन मोड में… चोरों की धरपकड़ के लिए किया टीम का गठन…

भिलाई ।  छावनी क्षेत्र के नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक IPS प्रभात कुमार सब डिवीजन का चार्ज लेते ही एक्शन मोड में नजर आए छावनी सब डिवीजन के तमाम थानों से दो दो पुलिस कर्मियों की एक टीम का गठन किया,जिसमें 10 पुलिस कर्मचारी उस टीम का हिस्सा है। सब इंस्पेक्टर, सहायक उप निरीक्षक सहित अन्य मौजूद है इस टीम में। दरअसल आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि सब डिवीजन क्षेत्र में चोरों की धरपकड़ के लिए इस टीम का गठन किया गया है क्योंकि त्यौहार का समय चल रहा है बाजारों व सड़कों में लगातार भीड़भाड़ की स्थिति निर्मित हो रही है समान खरीददार भी बाजारों में जाकर सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में चोरों की निगाहें अक्सर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रहती है जिसको देखते हुए इस टीम का गठन किया गया है जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में चोरों, नकबजनी, वाहन चोर को पकड़ने के लिए तैयार रहेगी।

ADVERTISEMENT