• Uncategorized
  • उपसंभाग कार्यालय मरवाही के निरीक्षण में पहुंचे ईडी बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश…

उपसंभाग कार्यालय मरवाही के निरीक्षण में पहुंचे ईडी बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश…


उपसंभाग कार्यालय मरवाही के निरीक्षण में पहुंचे ईडी
बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश…


बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल बिलासपुर वृत्त अंतर्गत उपसंभाग कार्यालय एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मरवाही के निरीक्षण में पहुंचे और अधिकारियों को क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने तथा बकायादारों के विरूद्ध वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिये।
कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने उपसंभाग कार्यालय तथा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मरवाही के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उपकेन्द्र की साफ-सफाई, 11 केव्ही फीड़र और कन्ज्यूमर टैगिंग, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स व एबी स्विच कॉटेक्ट, डी.ओ. फ्यूज, कंडक्टर क्लीयरेंस, डीपी पर लगे हुये सामग्री की विस्तृत जानकारी लेते हुये किट कैट यूनिट लगाने, खराब व बंद मीटर को क्षेत्रीय भंडार गृह में जमा करने के निर्देश दिये।
श्री पटेल द्वारा क्षेत्र के विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करते हुए उनके कनेक्शन विच्छेद करने को कहा।
इस दौरान अति.मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता यू.के.सोनवानी एवं सहायक अभियंता विद्यासागर ठाकुर उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT