• Uncategorized
  • आईपीएस प्रभात कुमार ने लिया चार्ज… कार्यालय पहुंच सब डिवीजन के थाना प्रभारियों से की मुलाकात…

आईपीएस प्रभात कुमार ने लिया चार्ज… कार्यालय पहुंच सब डिवीजन के थाना प्रभारियों से की मुलाकात…

आईपीएस प्रभात कुमार ने लिया चार्ज… कार्यालय पहुंच सब डिवीजन के थाना प्रभारियों से की मुलाकात…

भिलाई । दुर्ग जिले के दुर्ग ,भिलाई नगर एवं छावनी क्षेत्र के नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से मुलाकात कर पदभार ग्रहण कर लिया। वही आज छावनी सबडिवीजन में नव पदस्थ IPS प्रभात कुमार 2020 बैच के आईपीएस जो रायगढ़ पदस्थ थे अब छावनी सीएसपी का चार्ज ले लिया। चार्ज लेते ही सब डिवीजन के संबंधित थानों के थाना प्रभारियों ने आज सीएसपी कार्यालय छावनी पहुंचकर नव पदस्थ आईपीएस प्रभात कुमार से मुलाकात की इसी कड़ी में छावनी थाना प्रभारी मोनिका पांडे, जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन, भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा, कुमारी थाना प्रभारी श्री बघेल मौजूद थे।

ADVERTISEMENT