• Uncategorized
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन क्विज का आयोजन…

स्वरूपानंद महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन क्विज का आयोजन…

स्वरूपानंद महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन क्विज का आयोजन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ,जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन क्विज का आयोजन यूजीसी समिति एवं कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया l
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा प्राध्यापक, शिक्षा विभाग ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत की प्रभावशाली स्वच्छता यात्रा के साथ साथ दुनिया के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन के उत्सव के रूप में स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया गया हैl इस अभियान का प्रतीक चिन्ह गांधी जी का चश्मा है लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विविध आयोजनों के साथ-साथ महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से निसंदेह परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं ,लेकिन जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले अपने आप पर लागू करना आवश्यक है lआज यह अभियान राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनकर उभरा है
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि यह अभियान विकास योजनाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनूठा हैl इसलिए शैक्षिक संस्थाओं में इसकी जानकारी अत्यंत आवश्यक है lवास्तव में आसपास सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैl
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस क्विज प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं भारत सरकार द्वारा ई सर्टिफिकेट प्राप्त किएl

ADVERTISEMENT