- Home
- Uncategorized
- बच्चा चोरी की अफवाह में एक महिला को लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले…
बच्चा चोरी की अफवाह में एक महिला को लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले…

दुर्ग । बच्चा चोरी की अफवाह में एक महिला को लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले…
भीड़ की झूमाझटकी का शिकार महिला मानसिक रोगी बताई जा रही है।
मानसिक रूप से कमजोर महिला आंगनबाड़ी के पास घूम रही थी,, लोगों ने बच्चा चोर सोच उसके साथ झूमाझटकी की जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुँच स्थिति को नियंत्रण कर उस विक्षिप्त महिलाओं को bhilai-3 थाने लेकर पहुंचे।
वही मामले में bhilai-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया मामला भिलाई 3 क्षेत्र के पुरैना बस्ती का मानसिक रूप से कमजोर महिला आंगनबाड़ी के पास घूम रही थी लोग बच्चा चोर समझ तत्काल जानकारी पुलिस को दी महिला को थाने लाया गया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





