- Home
- Uncategorized
- शराब दुकान हटाने आक्रोशित लोगों ने किया स्थानीय विधायक का पुतला दहन… मशाल रैली निकाल कर जताया विरोध…
शराब दुकान हटाने आक्रोशित लोगों ने किया स्थानीय विधायक का पुतला दहन… मशाल रैली निकाल कर जताया विरोध…
भिलाई। ( बेहतर संवाद) भिलाई के नंदिनी रोड में स्थित शराब दुकान को बन्द कराने वार्ड वासियों के द्वारा बीती रात मशाल जुलूस निकाल कर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव का पुतला दहन किया गया । सोनिया गांधी नगर और सुभाष नगर वासियों ने पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में लामबंद होकर मशाल जुलूस निकाला और राज्य सरकार को शराब बंदी को लेकर हाथ में गंगाजल लेकर लिये गए सौगंध की याद भी दिलाई ।
आपको बता दें कि नंदिनी रोड पर देसी विदेशी मदिरा की दुकाने संचालित हो रही हैं। जिसके कारण दिनभर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है । गाली गलौज, लड़ाई झगड़े के साथ साथ असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। महिलाओं और बच्चों सहित सड़क से गुजरने वाले लोगो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से शराब दुकान बंद कराने नन्दिनी रोड से लगे वार्डों के लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर विधायक देवेंद्र का पुतला दहन किया । इस मशाल यात्रा में पियष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।