- Home
- Uncategorized
- CM सुपुत्र व OSD, को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के विकास के लिए एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन…
CM सुपुत्र व OSD, को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के विकास के लिए एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन…
CM सुपुत्र व OSD, को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के विकास के लिए दिया गया ज्ञापन…
भिलाई। आज भिलाई नगर निगम के विधायक देवेंद्र यादव के साथ ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवं विकास समिति के संरक्षक अचल भाटिया , अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा समिति के महासचिव इंदरजीत सिंह सैनी एवं अरुण कुमार बैठा मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर OSD मनीष बंछोर एवं श्री चैतन्य बघेल को ट्रांसपोर्ट नगर के विकाश से संबंधित ज्ञापन दिया गया , ट्रांसपोर्ट नगर के कार्य में शिथिलता को देखते हुए चर्चा की गई , नहर के ऊपर बड़ी पुलिया एवं छोटी पुलिया की स्थिति जर्जर हो जाने की जानकारी लिखित व मौखिक रूप से दी गई जिसमें सकारात्मक आश्वासन मुख्यमंत्री निवास से समिति को मिला उपस्थित सभी सदस्यों को एसोसिएशन ने दिया धन्यवाद ।