- Home
- Uncategorized
- अजितेश जामुलकर का IIT में चयनित होने पर उनका सम्मान किया गया …
अजितेश जामुलकर का IIT में चयनित होने पर उनका सम्मान किया गया …

भिलाई । डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्मृति जन कल्याण समिति के द्वारा 66वाँ धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अथिति क्षेत्र की पार्षद श्रीमती चन्द्रश्वरी बान्धे सुपुत्री सुचित्रा के साथ उपस्थित रही। अन्य उपस्थित अतिथिगण एम. डी. माहिलकर (रिटायर्ड जिला सेशन न्यायाधीश) के. एल. अहरवाल (रिटायर्ड जेलर, बुद्ध एवं अम्बेडकर जी के विभिन्न पुस्तको के लेखक), मधुकर जामुलकर, जे. डी. रोहित आदि ने बुद्ध धम्म पर अपने विचार व्यक्त किये। समिति के अध्यक्ष श्री पी. एन. टेम्भुरकर (रिटायर्ड न्यायधीश) द्वारा समिति के कार्यो व योजनाओं को बताकर अपने विचारों को रखा गया। मेधावी छात्र अजितेश जामुलकर का IIT में चयनित होने पर उनका सम्मान स्मृतिचिह्न (मोमेंटो) देकर किया गया,और समस्त उपस्ति जनमानस द्वारा अजितेश जामुलकर का पूरे उत्सापूर्वक सम्मान किया गया।साथ ही श्रीमती चन्द्रश्वरी बान्धे की सुपुत्री सुचित्रा का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन संजय शेन्द्रे (रिटायर्ड न्यायधीश) द्वारा धम्म और 22 प्रतिज्ञाओं पर विचार रखते हुए किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाये उपस्थित रहे और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन हुआ ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





