- Home
- Uncategorized
- रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को…एक कार ,दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जप्त…
रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को…एक कार ,दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जप्त…
रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को…एक कार ,दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जप्त…
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान मैं जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का मिला फायदा, मुस्तैदी से रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को।
विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा वाहन चोरों को।
एक कार , दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जुमला कीमत लगभग 14 लाख रू . को किया गया जप्त |
भिलाई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान में जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का फायदा देखने को मिल रहा है जिसके तहत जवानों के द्वारा मुस्तैदी से रात्रि गश्त में ड्यूटी की जा रही है उसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है
2 टीम गठित कर आरोपियों के कब्जे से एक इण्डिका कार , दो बुलेट सहित कुल 14 वाहनों को आरोपियो से जप्त किया गया । जिसे अपराध धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ . / 379 भादवि . के तहत् जप्त किया गया , जप्त वाहनो के संबंध में आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त कर वाहनो मालिको का पता- तलाश किया जाता हैं , आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जामगांव ( आर . ) उप निरीक्षक ऐनुकुमार देवांगन , सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम , चन्द्रशेखर सोनी , आरक्षक महेन्द्र बंजारे , श्रवण साहू , भपेन्द्र साहू , वेद प्रकाश साहू , जयप्रकाश साहू , राजीव दुबे , प्रमोद कुमार मण्डावी , महिला आरक्षक किरण सोनकर एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।