• Uncategorized
  • श्रीराम जन्मोत्सव समिति कोर ग्रुप की बैठक आज सेक्टर-9 में सम्पन्न हुई…

श्रीराम जन्मोत्सव समिति कोर ग्रुप की बैठक आज सेक्टर-9 में सम्पन्न हुई…

भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति कोर ग्रुप की बैठक आज सेक्टर-9 में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार के लिए सभी प्रखण्डों में चलाये जाने वाले सदस्यता अभियान के प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें पूर्व एवं पश्चिम प्रखण्ड- दीपक मिश्रा, मदन सेन, रिसाली प्रखण्ड- रविन्द्र भगत, विष्णु पाठक, सुपेला, वैशालीनगर- मदन सेन, अरविन्द जैन, जामुल, छावनी- कैम्प प्रखण्ड बुद्धन ठाकुर, खुर्सीपार-जोगिन्दर शर्मा, मुरलीधर अग्रवाल एवं भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी- के.के. तिवारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त सभी पदाधिकारी प्रखण्डों एवं खण्ड, उपखण्ड के समितियों का गठन कराएंगे। जिसकी अवधि तीन दिनों में सम्पन्न करानी है। कोर ग्रुप के इस बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रान्तीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिला अध्यक्ष सेवक राम साहू, कोर ग्रुप के सदस्य श्यामलाल साहू, रविन्द्र भगत, के.के. तिवारी, मुरलीधर अग्रवाल, विष्णु पाठक, महामंत्री मदन सेन, दीपक मिश्रा, जोगिन्दर शर्मा बैठक में उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT