- Home
- Uncategorized
- बकायादारों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व वसूली…
बकायादारों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व वसूली…
बिजली बकायादारों पर कार्रवाई: एक महिने में 1940 बकायादारों से 04 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली
कार्यवाही के दौरान दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 791 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दुर्ग वृत्त के पांचों विभागीय संभाग यथा दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा एवं साजा के अंतर्गत विगत एक महिने में 1940 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 04 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई। इस दौरान बकाया भुगतान नहीं करने वाले 791 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये।
गौरतलब है कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में गैरशासकीय एवं औद्योगिक कनेक्शनों पर बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता(वृत्त) श्री ए.के.गौराहा ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लक्ष्य पूर्ति के अनुरूप निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग वृत्त के पांच संभागों बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करने हेतु अपील किया है, जिससे कि विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं को ‘‘मोर बिजली एप’’ डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्मित “मोर बिजली ऐप” के माध्यम से उपभोक्ता नवीनतम बिजली बिल का विवरण, बिजली बिल पेमेंट की जानकारी, बिजली सप्लाई संबंधी शिकायत, बिल भुगतान का विवरण, बिजली बिल हॉफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, मींटर रीडिंग भेजने आदि की सुविधा ले सकते हैं।