• Uncategorized
  • बीएसपी इस्पात क्लब खुर्सीपार में चोरी…परेशान लोगो ने की पुलिस से शिकायत….

बीएसपी इस्पात क्लब खुर्सीपार में चोरी…परेशान लोगो ने की पुलिस से शिकायत….

भिलाई । बीएसपी इस्पात क्लब खुर्सीपार में अज्ञात चोरों ने की चोरी
जानकारी अनुसार बीएसपी द्वारा संचालित इस्पात क्लब खुर्सीपार में विगत 06-10-2022 के दरम्यानी रात्रि अग्यात चोरों ने क्लब के कसरत कक्ष के खिड़की एवं ग्रिल को उखाड कर कसरत कक्ष, हाल एवं बगल के कमरे में रखे हुए लौह सामग्रियों जैसे- एम एस/कास्ट आयरन के विभिन्न आकार एवं वजन के राड, प्लेट, डम्बल, एन्गल के लोहे के फ्रेम, पुराने जिम के विभिन्न लोहे के आयटम, एग्जास्ट फैन, एलईडी लाईट एवं पुराने कास्ट आयरन के इलेक्ट्रीकल फिटिंग आदि चोरी कर लिए चोरी की सूचना क्लब के वालीबाल कोच व्ही सी शेखर ने क्लब समिति को दिया । क्लब कमेटी के सदस्यों ने चोरी की लिखित सूचना थाना प्रभारी, थाना खुर्सीपार को दिया । चोरी हुये सामग्रियों की कीमत लगभग एक लाख रूपये संभावित है विगत 02 वर्ष से इस्पात क्लब हाल, कसरत कक्ष, स्टोर रूम, चौकीदार कक्ष, शौचालय एवं अन्य कमरे टूटे-फूटे एवं जर्जर होने के कारण बंद पडे हुए हैं । क्लब कमेटी द्वारा कई बार इसके संधारण का लिखित आवेदन बीएसपी प्रबंधन को दिया किन्तु अभी तक इसका संधारण नहीं किया गया । अगर बीएसपी प्रबंधन समय रहते जर्जर क्लब का संधारण नहीं करता है तो क्लब की शेष बची हुई कीमती सामानों की चोरी भी हो सकता है।

ADVERTISEMENT