- Home
- Uncategorized
- रावण का भेषभूषा रूप धारण कर दुर्ग निवासी बद्री नारायण पहुचे आशिर्वाद ब्लड बैंक जहाँ किया रक्तदान…
रावण का भेषभूषा रूप धारण कर दुर्ग निवासी बद्री नारायण पहुचे आशिर्वाद ब्लड बैंक जहाँ किया रक्तदान…
रावण का रूप धारण कर दुर्ग निवासी बद्री नारायण पहुचे आशिर्वाद ब्लड बैंक जहाँ किया रक्तदान…
भिलाई ।( बेहतर संवाद )तमेर पारा दुर्ग निवासी बद्री नारायण जो की विगत 15 वर्षो से पद्मनाभपुर दशहरा मैदान में रावण का किरदार निभाते आ रहें है, इस वर्ष उन्होंने ठाना की रावण के किरदार से पहले ब्लड डोनेट कर अपने किरदार में होकर दशहरा मैदान जाऊंगा । बद्री नारायण ने आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल से संपर्क कर रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए रक्तदान का समय लिया, और समयानुसार ब्लड बैंक पहुंच कर अपना बहुमूल्य रक्त दान किया इसके साथ ही यह उनका कुल 51वॉ रक्तदान किया, ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने कहा की आज इस कलयुग में रावण बन पाना भी आसान नहीं महाज्ञानी रावण भी कभी अपने दायरो से बाहर नहीं गए और आज बद्रीनारायण जी ने भी प्रदेश ही नहीं अपितु पुरे देश वासियो को यह नेक सन्देश दिया है रक्तदान के दौरान अर्जुन राव जी, राज अडातिया, सूरज साहू उपस्थित भी रहें साथ ही बद्रीनारायण की इस सोच को बहुत ही सराहा भी।