• Uncategorized
  • श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा के दर्शन किये…

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा के दर्शन किये…

भिलाई नगर। नवरात्रि की धूम इन दिनों इस्पात नगरी में चारों ओर दिखाई दे रही है। शहर में विभिन्न जगहों पर स्थानीय समितियों द्वारा भव्य रूप से नवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा के दर्शन किये। उन्होंने भिलाई- दुर्ग क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में आयोजित पूजा कार्यक्रमों में शामिल होकर समिति द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की।

श्री पाण्डेय ने बताया कि इस्पात नगरी में सौहार्द्रपूर्ण से नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है। यह पर्व शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की अराधना का पर्व है। यह पर्व हमें खुशहाली और सुख- समृद्धि देता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों द्वारा आय़ोजन को लेकर जो भी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं, वह साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने छावनी में शंकर नगर, मंगल बाजार, लक्ष्मण नगर, राधाकृष्ण मंदिर, श्रमिक नगर, राजीव नगर, एसीसी चौक तत्पश्चात हाउसिंग बोर्ड छठ तालाब एवं सेक्टर -2 सड़क -2, सेक्टर 4 ए मार्केट, सेक्टर 7 मार्केट में डांडिया एवं रूआबांधा – भाटापार, वार्ड-49 सुभाष मार्केट शिव मंदिर, न्यूखुर्सीपार, वार्ड-45 बालाजी नगर, वार्ड-50 शास्त्रीनगर, शिवालय जोन-1, वार्ड-42 गौतम नगर, सेक्टर-1 तार घर आदि क्षेत्रों में मातारानी के दर्शन किये।

ADVERTISEMENT