- Home
- Uncategorized
- SDRF ने शिवनाथ नदी से शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने को सुपुर्द किया…
SDRF ने शिवनाथ नदी से शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने को सुपुर्द किया…
SDRF ने शिवनाथ नदी से शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने को सुपुर्द किया…
दुर्ग । कंट्रोल के सूचना अनुसार दुर्ग शिवनाथ नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर तत्काल दुर्ग एस.डी.आर.एफ टीम रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया एवं एसडीआरएफ के जवान शव को ढूंढने गोताखोरों की टीम को पानी में उतारा गया और बोट सर्चिंग के द्वारा शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने को सुपुर्द किया। टीम में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी एसडीआरएफ प्रभारी नागेन्द्र कुमार सिंह एसडीआरएफ प्रभारी
धनी राम यादव, रूपराम टंडन एसडीआरएफ जवान
हबीब ,चंदू ,योगेश्वर ,राजू ,राजकुमार, शारदा ,नरोत्तम चंदेल, रमेश ,महेश, दिनेश ,चंद्र प्रताप ,विनय ,हेमराज ,मोहन मौजूद रहे।