- Home
- Uncategorized
- सेक्टर 4 में प्रेक्टिस करने वाले सेस्टो बाॅल के खिलाड़ियों को विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव के द्वारा टिकट & किट प्रदान किया गया…
सेक्टर 4 में प्रेक्टिस करने वाले सेस्टो बाॅल के खिलाड़ियों को विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव के द्वारा टिकट & किट प्रदान किया गया…
भिलाई । बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कुल सेक्टर 4 में प्रेक्टिस करने वाले सेस्टो बाॅल के खिलाड़ियों को विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव के द्वारा टिकट & किट प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि लड़के और लड़कियों के जुनियर और सीनियर के खिलाड़ी नेशनल खेलने बैंगलोर रवाना होने वाले हैं।इस आयोजन में मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि & पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर, खेल युवा शिक्षा प्रभारी आदित्य सिंह, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी , जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर जिला महासचिव राजीव यादव प्रदेश उपाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ आलोक ठाकुर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ भिलाई शहर सुमीत सिंह , भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ राजेंद्र नाग वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ अजहर अली, कोच सहित बहुत से पालक भी उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाएं दी।