- Home
- Uncategorized
- एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में होगा एक दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण…
एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में होगा एक दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण…

निःशुल्क कोवीड-19 टीकाकरण का लास्ट डेट 30 सितम्बर
एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में होगा एक दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण
इसके बाद देना होगा वेक्सीन का चार्ज
दुर्ग:- S.R.HOSPITAL एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में एक दिवसीय नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क कोवीड 19 टीकाकरण शिविर में पहला डोज दूसरा डोज व बूस्टर डोज लगाया जाएगा। 30 अगस्त शुक्रवार को यह एक दिवसीय निःशुल्क कोवीड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
S.R.HOSPITAL निः शुल्क कोवीड 19 टीकाकरण शिविर में सुबह 10:30 a.m. से दोपहर 3:30 p.m. बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में मौजूद रहेगी। शासन द्वारा कोवीड 19 से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। प्रभारी अधिकारी डॉ.सी.बी.एस. बंजारे डी.आई.ओ कोवीड वेक्सीनेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क कोवीड टीकाकरण की अन्तिम तिथी 30 सितम्बर 2022 है । इस तिथी के बाद कोवीड टीकाकरण लगवाने हेतु राशी देनी होगी। साथ ही डॉ. बंजारे ने जनता से अपील की है कि कोवीड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक रुप से करवाए।
S.R.HOSPITAL एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ.एस.पी. केसरवानी ने बताया कि कोवीड 19 टीकाकरण में 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चे, पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हो सकते हैं। जिन लोगों का कोवीड 19 का टीकाकरण नहीं हुआ है वे अस्पताल पहुंच कर कोवीड 19 के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं।
कोवीड 19 के टीकाकरण के लिए आने वाले सभी व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल जरूर लाएं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





