• Uncategorized
  • 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नितेश मिश्रा की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचे नगर निगम… कमिश्नर के इंतजार में कार्यकर्ता बैठ गए गलियारे में…

6 सूत्रीय मांगों को लेकर नितेश मिश्रा की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचे नगर निगम… कमिश्नर के इंतजार में कार्यकर्ता बैठ गए गलियारे में…

6 सूत्रीय मांगों को लेकर नितेश मिश्रा की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे… कमिश्नर के इंतजार में गलियारे में बैठकर गा रहे हैं भजन…

भिलाई – भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नितेश मिश्रा की अगुवाई में आज भिलाई नगर निगम पहुंचे जहां 6 बिंदुओं की मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए निगम परिसर में दाखिल हुए। परिसर में पहुंचते ही नितेश मिश्रा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की ,ज्ञापन कमिश्नर को देने की बात पर नगर निगम के अंदर कमिश्नर चेंबर के पास गलियारे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैठ गए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जैसे ही नारेबाजी करते हुए युवा मोर्चा की टीम ज्ञापन देने की बात को लेकर कमिश्नर चेंबर के पास पहुंचे तो पता चला कमिश्नर साहब टीएल बैठक में मौजूद है, वहीं नगर निगम की ओर से ज्ञापन लेने नगर निगम के पीआरओ पीसी सर्वा पहुंचे तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने से मना कर दिया बार-बार यह मांग करते रहे कमिश्नर साहब जब आएंगे तब ज्ञापन उनको दे दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें 4 से 5 घंटे इंतजार क्यों ना करना पड़े हम गलियारे में ही बैठ कर इंतजार करेंगे।

ADVERTISEMENT